Bhor Assembly Election 2024 | भोर विधानसभा : तालुका के विकास के लिए मतभेद को किनारे रखकर एकजुटता से काम करे– शंकर मांडेकर

Shankar Mandekar

मुलशी : पुणे समाचार ऑनलाइन – Bhor Assembly Election 2024 | तालुका के विकास के लिए आपसी मतभेद किनारे रखकर एकजुटता से काम करने की अपील महायुति के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भोर विधानसभा के उम्मीदवार शंकर मांडेकर ने की है. (Bhor Assembly Election 2024)

विधानसभा चुनाव को देखते हुए महायुति के उम्मीदवार शंकर मांडेकर ने गांव गांव का दौरा कर रहे है. आज मांडेकर ने कासारसाई गांवात का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका बड़े उत्साह से स्वागत किया.

ग्रामीणों से संवाद करते हुए शंकर मांडेकर ने कहा कि, “मेरा रिश्ता आम जनता से जुड़ा है. मुलशी का स्वाभिमान बचाने का वक्त आ गया है. मतभेद को किनारे रखकर एकजुटता से काम करे. तालुका के विकास के लिए काम करने का मुझे मौका दे.
पिछले 15 वर्ष से मुलशी निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की गई है. यह भावना व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने तालुका के विकास के लिए एकनिष्ठा से काम करने का संकल्प किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने सामाजिक व विकासात्मक दृष्टि से निरंतर हो रहे काम की प्रशंसा की और इस तरह का काम आगे भी जारी रहेगा. साथ ही कृषि और ग्रामीण प्रगति में सकारात्मक बदलाव होता रहे, स्थानीय विकास के लिए एकजुटता से कार्यरत रहने का विश्वास जताया है.

इस दौरान संत तुकाराम सहकारी शक्कर कारखान्या के संचालक बालासाहेब बावकर, पूर्व सरपंच बालासाहेब शितोले, पूर्व सरपंच बालासाहेब भिंताडे , पूर्व सरपंच युवराज कलाटे ,पूर्व सरपंच आनंद लाटे, शिवसेना के नेता पूर्व सरपंच माऊली आबा केमस, उपसरपंच सागर शितोले, पूर्व उपसरपंच स्वप्निल केमसे ,ग्राम पंचायत सदस्य कौस्तुभ शिखरे, मुलशी तालुका कुंभार समाज के अध्यक्ष भगवान शेठ कुंभार, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य कैलाश शितोले, पूर्व उपसरपंच माणिकराव पवले ,पुलिस पाटील किरण सपकाल ,रोहिदास शितोले ,अशोक जाधव ,विश्व शितोले ,हनुमंत शेडगे ,शांताराम पवले, विजय पवले ,उदय शितोले, कैलाश शितोले, पै बारकू अण्णा शेडगे, अंकुश शिखरे, चेयरमैन दादासाहेब शितोले, हनुमंत बावकर ,रवींद्र शितोले ,संजय जरे ,युवराज, किरवे ,राजेंद्र किरवे ,पांडूरंग कुंभार आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत; भारी जनसमुदाय की मौजूदगी

Hadapsar Assembly Election 2024 | ‘तळ्यात मळ्यात’ की भूमिका से हडपसर के विधायक चेतन तुपे की चुनौती बढ़ी?

You may have missed