BHR Scam | बीएचआर टेंडर भरने वाले अधिकांश लोग मुख्य आरोपी की पहचान वाला ; सुनील झंवर की पुलिस कस्टडी बढ़ी 

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : भाईचंद हीराचंद रायसोनी मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी (BHR Scam) में टेंडर भरने वाले सबसे अधिक लोगों का  मुख्य आरोपी सुनील देवकीनंदन झंवर (Sunil Devkinandan Jhanwar) से संबंधित होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है।  इसलिए आगे की जांच के लिए विशेष सत्र न्यायाधीश एस एस गोसावी (Sessions Judge SS Gosavi) की कोर्ट (Court) ने झंवर की पुलिस कस्टडी (police custody) 23 अगस्त तक बढ़ा दी (BHR Scam) है।

 

पतसंस्था की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जमाकर्ताओं के जमा पैसों की रसीद से खुद खरीदारी कर उसे ट्रांसफर करने की बात झंवर ने मान ली है।  बीएचआर पतसंस्था (BHR Institute) का सॉफ्टवेयर बनाने  वाले आरोपी कुणाल शाह (Kunal Shah) ने झंवर की साईं सेवा पार्सल कंपनी का सॉफ्टवेयर बनाया है। इसमें उसका  आर्थिक हित जुड़ा रहा है।  जमा पैसों को ट्रांसफर करने के लिए जमाकर्ता लाने वाले एजेंट आकाश माहेश्वरी झंवर (Akash Maheshwari Jhanwar) स्कूली पोषण आहार का कॉन्ट्रैक्टर होने की जानकारी जांच में सामने आई  है।  उसके कार्यालय से जब्त किये गए इलेक्ट्रॉनिक सबूत के फोरेंसिक ऑडिट के दौरान इसमें राजनीतिक और अन्य लोगों का आर्थिक हित जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई है।  यह जानकारी विशेष सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण ने शुक्रवार को कोर्ट (Court) को दी।

इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  जांच में 72 करोड़ 56 लाख 21 हज़ार 156 का घोटाला होने की जानकारी सामने आई है।

आरोपियों से गहने और कैश सहित 30 लाख 5 हज़ार 436 रुपए जब्त किये गए है।  झंवर की पुलिस कस्टडी की अवधि समाप्त हो रही थी इसलिए उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था।

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार