BIG NEWS: ‘संभावित’ मंत्रियों की लिस्ट में 10 राकांपा और 9 कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल, सूत्रों ने दी जानकारी

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना को लेकर कई दिनों से जारी महाभारत अब खत्म होती दिखाई दे रही है. फलस्वरूप अब राज्य में नई सरकार बनाने और किस पार्टी को मंत्रिमंडल में क्या मिलेगा? इस बात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है. अभी खबर आई थी कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल संभावित कैबिनेट नेताओं के नाम की लिस्ट लेकर पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार के पास पहुंचे हैं. वहीं अभी सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस ने भी कैबिनेट के लिए अपने नेताओं के नाम तय कर लिए हैं.

बताया जा रहा है कि इन संभावित नामों में एनसीपी के 10 और कांग्रेस के 9 दिग्गज और अनुभवी नेता शामिल हैं.

ये हैं कांग्रेस नेताओं के संभावित मंत्रियों के नाम –

बालासाहेब थोरात

अशोक चव्हाण

पृथ्वीराज चव्हाण

विजय वडेट्टीवार

यशोमति ठाकुर

के सी पाडवी

विश्वजीत कदम

सतेज बंटी पाटिल

सुनील केदार

कांग्रेस में इन नेताओं के अलावा अभी अन्य नेताओं के नाम पर भी चर्चा जारी है.

ये राकांपा के संभावित मंत्रियों के नाम हैं –

अजीत पवार

जयंत पाटिल

नवाब मलिक

हसन मुश्रीफ

अनिल देशमुख

धनंजय मुंडे

छगन भुजबल

राजेश टोपे

दिलीप वलसे पाटिल

मकरंद पाटिल

इन नेताओं के अलावा  NCP के अन्य नेताओं को भी मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. एनसीपी की तरह कांग्रेस के भी मंत्रिमंडल में 15 मंत्री भी हो सकते हैं.

क्या NCP को भी मिलेगा CM  पद?

विधानसभा चुनाव में शिवसेना और एनसीपी को मिली सीटों में बहुत कम अंतर है. इसीलिए चर्चा है कि एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई साल की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी इस पर टिप्पणी की है. उन्होंने 50-50 फार्मूले के बारे में बात करते हुए कहा कि, शिवसेना को मुख्यमंत्री का पहला कार्यकाल मिलेगा. इसलिए, दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद राकांपा के पास जाने की संभावना है.

visit : punesamachar.com