बड़ी खबर : इराक में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने बरसाए हज़ारों किलो बम

वाशिंगटन : समाचार एजेंसी – इराक में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने बम बरसाए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( आईएसआईएस ) के ठिकाने पर भारी बमबारी की है। बता दें कि यह इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिकी सेनाओं की संयुक्त ऑपरेशन था। इस ऑप्रेशन में अमेरिका की ओर से आधुनिक एफ 35 और एफ 15 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान अमेरिकी विमानों ने करीब 36 हजार किलो (40 टन) बम गिराए गए। यह बम तिगड़ी नदी में मौजूद एक टापू (आईलैंड) पर गिराए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, F15 और F35 युद्धक विमानों ने राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहेद्दीन के मध्य प्रांत में किनूस द्वीप पर बमबारी की है। साल 2017 में आईएसआईएस को इराक में बुरी तरह खदेड़ा गया था और उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा था। बता दें कि हाल में आईएस के स्लीपर सेल ने इराक में घातक बम धमाकों को अंजाम दिया था। आईएस ने सीरिया और इराक के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था और यहां उन्होंने 2014 में खलीफा शासन घोषित कर दिया था। गौरतलब हो कि कई समय से  अमेरिका इराक में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।