BIG NEWS : नागरिकता बिल पर बवाल के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने रद्द किया भारत दौरा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद यह बिल अब राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जोरदार बहस हुई। र्थ-ईस्ट में लोग इस बिल का जोरदार विरोध कर रहे है। लोग सड़कों पर उतर आए। असम, मणिपुर, त्रिपुरा में संगठनों ने बंद बुलाया। सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़प हो रही है। बाजार, स्कूल-कॉलेज और वित्तीय संस्थान बंद है।

 

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके. अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। उन्हें भारत में होने वाले इंडियन ऑशन डायलॉग, दिल्ली डायलॉग शामिल होने के लिए उन्हें आना था, लेकिन अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है। बता दें कि बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने गुरुवार सुबह ही नागरिकता संशोधन बिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। बांग्लादेशी विदेश मंत्री का दौरा 13-14 दिसंबर का था। यात्रा को रद्द करते हुए बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे दिल्ली कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाना था, लेकिन विदेश राज्य मंत्री और विदेश सचिव दोनों ही देश से बाहर हैं इसलिए मुझे घर पर रहना पड़ रहा है, लेकिन मैं जनवरी में इस बैठक को जरूर अटेंड करुंगा। हालांकि उनके जगह अब बांग्लादेशी DG भारत जाएंगे।

visit : punesamachar.com