Big News : ‘इन’ 6 देशों में 25 रुपये/लीटर से भी सस्ता है पेट्रोल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से भारत जैसा कई देश परेशान है। इसका भुगतान सीधे-सीधे देशवासियों को करना पड़ता है। भारत में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। बीते दिन यानी मंगलवार को देशभर के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल का भाव 1 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। भारत में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हों, लेकिन मौजूदा समय में कई ऐसे देश भी हैं जहां एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को बेहद ही कम कीमत चुकानी पड़ती है।

25 रुपये से भी सस्ता है इन देशों में पेट्रोल –
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सस्ते पेट्रोल के मामले में दुनिया के टॉप 6 देश जो है वो ये है, अल्जीरिया, कुवैत, एंगोला, सुडान, ईरान और वेनेजुएला है। अल्जीरिया में एक लीटर का भाव 25 रुपये है। पेट्रोल कीमतों के मामले में दुनिया की पांचवां सबसे सस्ता देश कुवैत है, जहां एक लीटर पेट्रोल केवल 24.73 रुपये में मिल जाता है। एंगोला में पेट्रोल का भाव 24.11 रुपये प्रति लीटर है।

पुरे दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में –  
दुनियाभर में सबसे सस्ते पेट्रोल के मामले में तेल उत्पादक देश वेनेजुएला है। यहां मात्र 0.04 रुपये यानी 4 पैसे में ही एक लीटर पेट्रोल खरीदा जा सकता है।
इस लिस्ट में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में तीसरा देश सुडान है, जहां पेट्रोल का भाव 9.79 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, 8.79 रुपये प्रति लीटर के भाव के साथ तेल उत्पादक देश ईरान दूसरे स्थान पर है।

भारत के पड़ोसी देशों में पेट्रोल के दाम –
पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन, नेपाल और बांग्लादेश भारत के इन चार पड़ोसी देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल पाकिस्तान में है। भारतीय रुपये के मुताबिक पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के लिए 51.88 रुपये प्रति लीटर खर्च करने होते हैं। पाकिस्तान के बाद पेट्रोल की कीमतों के मामले में नेपाल है, जहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 66.68 रुपये है। चीन में एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.02 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल का भाव 75.12 रुपये है।