बड़ी खबर : बगदाद में फिर एक बार अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला

बगदाद : समाचार एजेंसी –ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान बदले की आग में धधक रहा है। उनकी ओर से लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमले किये जा रहे है। ईरान-अमेरिका तनाव के बीच एक बार फिर बगदाद पर रॉकेट दागे जाने की खबर आई है। ईराक की राजधानी बगदाद में रॉकेट से हमला किया गया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला बगदाद के ग्रीन ज़ोन में हुआ। यहां पर अमेरिकी उच्चायोग के अलावा कई और देशों के दूतावास हैं।  कहा जा रहा है कि रॉकेट अमेरिकी दूतावास के बेहद नजदीक गिरी। इराकी सेना ने बताया कि ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिरे हैं। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि ईरान ने दो दिन पहले भी अमेरीकी दूतावास को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था। तब भी मिसाइलें ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास से कुछ दूर गिरी थीं। इस हमले में भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। एक दिन पहले भी ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर दर्जन भर मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि ईरान के नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने हमले को अमेरिका के गाल पर करारा तमाचा बताया था

ईरान से बढ़े विवाद और तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब तक वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं तब तक ईरान कभी भी परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र नहीं बन पाएगा।’ आगे ट्रंप ने कहा कि उनके ईरानी नेतृत्व और लोगों से कहा-हम आपके लिए अच्छा भविष्य चाहते हैं, अमेरिका शांति चाहता है।