भाजपा ने फूंका पुणे स्नातक चुनाव क्षेत्र चुनाव का बिगुल

चिंचवड़ में आला नेताओं की अहम बैठक में तय हुई रणनीति

पिंपरी। विधानपरिषद की पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए भाजपा ने संग्राम देशमुख को प्रत्याशी घोषित करने के बाद पिंपरी चिंचवड़ के चिंचवड़ स्थित एक सितारा होटल में आला नेताओं, नगरसेवकों और प्रमुख पदाधिकारियों की एक अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में चुनाव की रणनीति तैयार की गई और चुनाव के प्रचार यंत्रणा और नियोजन के बारे में व्यापक रूप से चर्चा की गई। इस बैठक से भाजपा ने स्नातक चुनाव क्षेत्र के चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।
इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रत्याशी संग्राम देशमुख ने विश्वास जताया कि, मेरी जीत में टीम पिंपरी चिंचवड़ का योगदान अहम साबित होगा। बैठक में भाजपा शहराध्यक्ष एवं विधायक महेश लांडगे, विधायक लक्ष्मण जगताप, महापौर माई ढोरे, प्रदेश महिला अध्यक्षा उमा खापरे, पुणे स्नातक चुनाव के प्रचार प्रमुख राजेश पांडे, सचिन पटवर्धन, स्थायी समिती अध्यक्ष संतोष लोंढे, पूर्व  महापौर नितीन कालजे, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सदाशिव खाडे प्रदेश सचिव अमित गोरखे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, राजेश पिल्ले, महिला आघाडी अध्यक्षा उज्वला गावडे, एकनाथ पवार, रवि अनासपुरे, सुनील कर्जतकर आदि उपस्थित थे।
इस बैठक में, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने चुनाव प्रचार की यंत्रणा और नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और उम्मीदवार संग्राम देशमुख के हाथों पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्नातक चुनाव क्षेत्र के चुनाव के लिए रिकॉर्ड तोड़ मतदाताओं का पंजीकरण करने को लेकर भाजपा के मुख्य महासचिव अमोल थोरात,
राजू दुर्गे, मोरेश्वर शेडगे, विजय फुगे को सम्मानित किया गया। बैठक का सूत्रसंचालन पार्टी के महासचिव मोरेश्वर शेडगे ने किया जबकि आभार प्रदर्शन विजय फुगे ने किया।