शिवसेना प्रत्याशियों पर भाजपा नगरसेवकों की नाराजगी कायम

पिंपरी। संवाददाता – चुनावी घमासान शुरू होने के बावजूद पिंपरी चिंचवड में भाजपा व शिवसेना के बीच सूरताल नहीं बैठ सका है। भाजपा नगरसेवकों की सोमवार की शाम हुई बैठक में शिवसेना प्रत्याशी रहे दोनों मौजूदा सांसदों के प्रति नाराजगी कायम नजर आयी। नगरसेवकों ने साफ कर दिया कि वे उनके नेताओं पर शिवसेना सांसदों द्वारा किये गए आरोपों व टीका- टिप्पणियों को भूला नहीं सकते। पिंपरी मोरवाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई इस बैठक में भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप व महेश लांडगे ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए युति धर्म का पालन करना होगा। मगर नगरसेवकों की नाराजगी कायम रही। इस पर दोनों नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया। बहरहाल भाजपा नगरसेवकों के इस रवैये से शिवसेना प्रत्याशियों की राह आसान नजर नहीं आ रही है।
पुणे जिले में पिंपरी चिंचवड के समावेश वाली मावल और शिरूर लोकसभा की सीटें शिवसेना के पास है। मावल के सांसद श्रीरंग बारने और भाजपा शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप एवं शिरूर के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल व भाजपा विधायक महेश लांडगे के बीच 36 का आंकड़ा है। युति से पहले तक दोनों विधायक भी मावल और शिरूर से इच्छुक थे। शिवसेना सांसदों और भाजपा विधायकों के बीच पूरे पांच सालों तक सियासी वॉर छिड़ा रहा। दोनों भी एक- दूसरे को कहीं भी नीचा दिखाने में पीछे नहीं हटे। अब शिवसेना- भाजपा की युति होने के बाद इन चारों पर एक- दूसरे के कंधे पर हाथ रखने की नौबत आई है। मगर भाजपा के दोनों विधायक और उनके समर्थक इसके लिए दिल से तैयार नजर नहीं आते।
विधायक जगताप ने तो दोनों पार्टियों की पहली ही समन्वय बैठक में अनुपस्थित रहकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। उसी में एक समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार और उनकी मुलाकात ने सियासी गलियारों में खलबली मचा रखी है। इसी प्रकार से विधायक महेश लांडगे और सांसद शिवाजीराव आढलराव के बीच भी 36 का आंकड़ा है। एक- दूसरे के समर्थकों के निर्वाचन क्षेत्रों के कामों में खलल पैदा करने से लेकर एक- दूसरे पर कीचड़ उछालने का सिलसिला पूरे पांच साल जारी रहा। उनके नगरसेवकों में सांसद आढलराव द्वारा विधायक लांडगे पर किए गए व्यक्तिगत आरोपों और टिप्पणियों को लेकर कड़ी नाराजगी है। इसका असर आज नगरसेवकों की बैठक में वापस नजर आया।