भाजपा विधायकों ने विधानसभा तक किया मार्च

 

भोपाल, 18 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में गहराते यूरिया संकट को लेकर भाजपा विधायकों ने बुधवार सुबह राजधानी में बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। भाजपा विधायकों ने बुधवार सुबह नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में यूरिया की समस्या को लेकर पैदल मार्च निकाला। यह मार्च बिड़ला मंदिर से शुरू होकर विधानसभा तक पहुंचा था। विधायक यूरिया संकट और कालाबाजारी के लिखे संदेशों वाला एप्रिन पहने हुए थे।

भार्गव ने कहा कि “प्रदेश में किसान हताश, निराश और लाचार है। एक वर्ष के भीतर सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। कांग्रेस सरकार की झूठी कर्जमाफी के कारण किसान डिफाल्टर हो चुके हैं, उन्हे कृषि कर्ज नहीं मिल पा रहा है।”

उन्होंने कहा, “प्रदेश यूरिया का संकट कमलनाथ सरकार ने खुद पैदा किया है। जबकि केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को पर्याप्त कोटा आवंटित किया है। विधानसभा सत्र में भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल किसानों की आवाज प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा। सड़क और सदन हर जगह प्रदेश सरकार से किसानों की हो रही दुर्दशा का जबाव हम मांगेंगे।”