पॉलिकैब की केबल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कालाबाजारी उजागर

हवाला के माध्यम से होता था पैसों का लेनदेन
पुणे। गुटखा- हवाला रैकेट उजागर करने के बाद पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अब इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कालाबाजारी उजागर की है। पॉलीकॅब ब्रांड की नकली केबल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तू तैयार कर हवाला के जरिये पैसों का लेनदेन किया जाता था। इस मामले में पुलिस ने दिनेशसिंग रुपसिंग राजपुरोहित (42, निवासी शाहू चौक, शिवाजी रोड) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 43 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बुधवार पेठ में राजपुरोहित की पवन इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में डमी ग्राहक भेजकर पोलिकैब कंपनी की केबल मांगी गई। इस पर उसने नकली केबल दी, इसकी पुष्टि करने के बाद क्राइम ब्रांच ने राजपुरोहित को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद फडके हौद की सनई सदन इमारत में रहे उसके गोदाम में छापा मारा।
पुलिस ने यहां से 43 लाख रुपए की नकली केबल व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का स्टॉक जब्त किया गया।राजपुरोहित ने पूछताछ में बताया कि नकली केबल बनाने के लिए वह दूसरे राज्यों से सामग्री खरीदता था। अपने गोदाम में बनी नकली केबल व बिल्डरों को सप्लाई करता था। नकली केबल बनाने के केस रैकेट का तार दूसरे राज्यों से जुड़े रहने से पुलिस की अलग- अलग टीमें तैयार की गई है।
पूछताछ में राजपुरोहित की पवन इलेक्ट्रॉनिक के साथ शहर की 12 से 15 इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में ब्रांडेड कंपनी की नकली केबल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त जारी रहने की बात भी सामने आयी है। ये दुकानदार बिल्डरों को ये नकली केबल व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं बेचते थे। यानी बड़ी बड़ी हाउसिंग सोसायटियों में इन्ही नकली केबल व वस्तुओं का इस्तेमाल हुआ है। नतीजन पुलिस की जांच और कार्रवाई की ओर सभी की नजरें गड़ गई है।