Health Update: अभी 1 हफ्ते तक हॉस्पिटल में रहेंगी लता मंगेशकर, लेफ्ट वेट्रिकुलर फेल, देश मांग रहा है सलामती की दुआएं

मुंबई: समाचार ऑनलाइन: देश की स्वर कोकिला गायिका लता मंगेशकर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्‍शन की  चपेट में हैं. इसलिए सोमवार रात 1.30 बजे से ब्रीच कैंडी अंस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है. साँस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर भी रखा गया था. हालाँकि अब खबर आ रही है कि उन्‍हें निमोनिया हो गया है, साथ ही उनका बायां वेट्रिकुलर भी काम नहीं कर रहा है,जो कि गंभीर बात है. इसलिए अभी उन्हें और एक हफ्ते या इससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में रखा जा सकता है. हालाँकि लता दीदी के बीमार होने की खबर फैलते ही, पूरे देशभर में उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही है.

लता मंगेशकर की सेहत को लेकर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन फिजिशयन, डॉक्‍टर प्रतीत समदानी ने उनके मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, लता जी को निमोनिया हो गया है और उनका बायां वेट्रिकुलर भी काम नहीं कर रहा है. अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.  हालांकि पिछले कुछ घंटों में थोड़ा सा सुधार देखा गया है.

डाक्‍टरों का कहना है कि बायां वेट्रिकुलर ही हार्ट में सबसे अधिक ऑक्‍सीजन पहुंचाता है. सामान्य शरीर के लिए इसका ठीक रूप से संचालित होना बेहद आवश्यक है.

वहीं लता मंगेशकर के परिवारवालों का कहना है कि उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है और उन्हें  जल्द ही घर ले जाया जाएगा.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि देश-दुनिया में लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज के कारण पहचानी जाती हैं. लता मंगेशकर ने 36 से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने गाएं हैं. सिर्फ हिंदी ही लता जी ने 1,000 से अधिक गीत गाएं हैं.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. उन्हें साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.