IRCTC के ‘इस’ फीचर्स से ‘तत्काल’ और ‘आसानी’ से बुक करें ट्रेन टिकट, जानें प्रक्रिया

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– ट्रेन टिकट बुक करना कोई आसान काम नहीं है, विशेषकर त्योहारों के दौरान और वो भी जब तत्काल टिकट बुक करना हो। इस समय  टिकट बुक करने में काफी समय लग जाता है। कई बार तो पैसे भी कट जाते हैं और टिकिट भी बुक नहीं हो पाता. हालांकि बाद में पैसे आपके अकाउंट में वापस या रिफंड कर दिए जाते हैं. या यूं कहें कन्फर्म टिकट लेना आसन काम नहीं है. इसलिए आज आपको बता रहे हैं कि कैसे जल्दी और आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है।

IRCTC iMudra का करें उपयोग –

IRCTC iMudra पेमेंट वॉलेट आप रेलवे टिकट तो बुक कर ही सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन खरीदी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके इस्तेमाल से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे भेज भी सकते हैं। iMudra के माध्यम से ओटीपी सुविधा के साथ जल्द से जल्द टिकिट बुक किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से आप महज 4 स्टेप्स में टिकट बुक कर सकते हैं।

ऐसे करें टिकट –

  1. सबसे पहलेirctc.co.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके पहले भुगतान के लिए ipay विकल्प को चुनें।
  3. IRCTC iMudraऔर फोन नंबर एंटर करें।
  4. IMudraऔर ऐप के माध्यम से OTP डालकर बुकिंग कंफर्म करें।

IMudra डिजिटल वॉलेट वर्चुअल और फिजिकल कार्ड में उपलब्ध होगा। इसके जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इस वॉलेट के माध्यम से साइन अप करने के लिए IRCTC iMudra वेबसाइट पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें, जिसके बाद मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशनके लिए आपको OTP मिलेगा।

एक बार रजिस्टर होने के बाद, आपको एक वर्चुअल कार्ड और एक फिजिकल कार्ड मिलेगा। एक रजिस्टर्ड यूजर्स के पास एक वर्चुअल कार्ड और एक फिजिकल कार्ड हो सकता है। यूजर्स को वर्चुअल कार्ड के लिए 10 रुपये और फिजिकल कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे। कार्ड एक्टिवेशन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। नए केवाईसी उपयोगकर्ताओं के लिए, मासिक वॉलेट की सीमा 10,000 रुपये है। पूर्ण केवाईसी के बाद, उपयोगकर्ताओं की मासिक वॉलेट सीमा 100,000 रुपये है।