Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में 

औरंगाबाद (Aurangabad News), 11 अगस्त : Bribe News | जमीन का नक्शा सही है या नहीं इसे देखकर डिमार्केशन नक्शा तैयार करने  के लिए औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के पैठण भूमि अभिलेख कार्यालय (Paithan Land Record Office) में सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार दवारा 90 हज़ार रुपए की रिश्वत (Bribe News) लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया है । यह कार्रवाई (Anti Corruption)  सोमवार को की गई।  इस  कार्रवाई से भूमि अभिलेख कार्यालय में खलबली मच गई है।

इस मामले में सर्वेयर अनिल विष्णु सावंत (Anil Vishnu Sawant) (उम्र 37 ) और उसके भाई निजी ठेकेदार सचिन विष्णु सावंत (Sachin Vishnu Sawant) (उम्र 24 ) को रंगेहाथ पकड़ा गया है।  इस मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति ने औरंगाबाद एसीबी (ACB) से इसकी शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सिविल इंजीनियरिंग कंसलटेंट है।

उनके पास आये पक्षकार की कृषि जमीन (agricultural land) को अकृषि जमीन में रूपांतरित करने, जगह का नक्शा सही है या नहीं इसे देखकर डिमार्केशन नक्शा तैयार करने के लिए आवेदन दिया था।

इस काम के लिए सर्वेयर अनिल सावंत ने शुरुआत में 45 हज़ार रुपए लेने की बात कही थी। लेकिन बाद में उसने 90 हज़ार रुपए मांगे।  इसकी शिकायत औरंगाबाद एसीबी (Anti Corruption Trap) से की गई थी।

 

 

——————————————————————————————————————————–

 

Pune Local Train | मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी वही नियम; 2 डोज लेने के बाद लोकल में सफर की परमिशन

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : Pune Local Train | राज्य सरकार (State government) ने राज्य के  कुछ जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी है।  साथ ही 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) भी आम नागरिकों के लिए शुरू की जाएगी ।  इसे देखते हुए पुणे-लोनावला लोकल (Pune-Lonavala Local) और पुणे-दौंड डेमू सफर (Pune-Daund DEMU Safar) के लिए आम नागरिकों को परमिशन दी जाएगी।  लेकिन इसके लिए यात्रियों को वैक्सीन (Vaccine) के दो डोज पुरे होने  चाहिए और दूसरा डोज लेकर 14 दिन बीत गए हो।  

 

School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी

Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग