2 करोड़ की फिरौती के लिए मशहूर व्यापारी की हत्या

पुणे : समाचार ऑनलाइन – दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए पुणे के मशहूर कारोबारी को अगवा कर सातारा ले जाकर उसके सिर में गोली मारकर और घातक हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी। रविवार की दोपहर उजागर हुई इस वारदात से पूरे पुणे जिले में सनसनी फैल गई है। मृत कारोबारी का नाम चंदन कृपादास शेवानी (48, निवासी परमार पैराडाइज, बंडगार्डन, पुणे) है। सातारा जिले में खंडाला तालुका के पाडेगांव में एक कैनाल के पास उनकी लाश मिली है। इस बारे में सातारा जिला पुलिस के लोणंद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चंदन शेवानी का जूते- चप्पल बिक्री का व्यवसाय है। वे साधू वासवानी चौक स्थित परमार पैराडाइज में अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को दिनभर वे घर पर ही थे। मगर अचानक रात साढ़े 10 बजे से वे गायब हो गए थे। उनके घरवालों ने उनसे संपर्क करने की काफी कोशिश की मगर नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने बंडगार्डन पुलिस में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।
इस बीच आज दोपहर 12 बजे के करीब सातारा जिले में खंडाला तालुका के पाडेगांव में एक कैनाल के पास एक लाश मिली। ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने के बाद लोणंद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। निरीक्षण करने पर पता चला कि लाश जिस व्यक्ति की उसके सिर में गोली मारी गई है। साथ ही उसके शरीर पर घातक हथियार से वार भी किये गए थे। सातारा पुलिस ने पुणे शहर, ग्रामीण, मुंबई और लोनावला पुलिस से संपर्क किया और इस लाश के बारे में जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की। तब पता चला कि बंडगार्डन पुलिस में चंदन शेवानी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। वह लाश शेवानी की है, इसकी पुष्टि हो गई है। पुलिस को मौके पर से एक चिट्ठी मिली है जिसमें लिखा है कि,2 सीआर नहीं दिये, इसके लिये गया, भाई के ऑर्डर पे ठोकना पडा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए यह हत्या की गई है। बहरहाल इस वारदात से पुणे के व्यापार क्षेत्र में खलबली मच गई है।