CAA : नरेंद्र मोदी को अभिनंदन पत्र लिखे अन्यथा इंटर्न का अंक नहीं मिलेगा : गुजरात के स्कूल का विवाद

अहमदाबाद, 10 जनवरी – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनन्दन पत्र लिखने का निर्देश देने पर गुजरात का स्कूल विवादों में पड़ गया है. इसे लेकर अभिभावकों ने जोरदार विरोध करने के बाद स्कूल ने माफ़ी मांगी है. अहमदाबाद के लिटिल स्टार स्कूल के पांचवी से दसवीं तक के विधार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनंदन पत्र लिखने के लिए कहा गया था. इसका निर्देश स्कूल के शिक्षकों ने क्लास के बोर्ड पर दिया था. इस संबंध में पत्र लिखने का निर्दश दिया गया था.

पत्र दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए थे 
इस पत्र में लिखना था कि अभिनंदन मैं भारत का नागरिक होने के नाते नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करता हूं. मेरा और मेरे परिवार का इस क़ानून को समर्थन है. यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, सचिवालय बिल्डिंग, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए थे.
अभिभावकों ने उठाये सवाल 
चेतावनी भी दी गई थी कि जो कोई पत्र नहीं भेजेगा उसे इंटर्न का अंक नहीं मिलेगा। इस संबंध में अभिभावकों ने बताया कि सभी विधार्थियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया गया था. किसी के इससे इंकार करने पर इंटर्न का अंक नहीं देने की धमकी दी गई थी. इस पत्र में विधार्थियो को खुद का पता भी लिखने के लिए कहा गया था. इसके पीछे आखिर वजह क्या है ? अभिभावकों के परमिशन के बिना स्कूल बच्चों को पत्र लिखने के लिए कैसे कह सकता है ? यह सवाल अभिभावकों ने उठाया है.
स्कूल ने माफ़ी मांगी 
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल माफ़ी मांगी है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि गलतफहमी की वजह से ये सब हुआ है. इस विवाद के बाद विर्धार्थियो दवारा लिखे गए पत्र को वापस कर दिया गया. स्कूल के मालिक और ट्रस्टी जिनेश पराश्रम ने कहा कि कुछ शिक्षको ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया है. मुझे इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमने अभिभावकों को पत्र वापस कर दिया है. कुछ अभिभावकों ने पत्र फाड़ दिया है.