गाड़ी, फ्लैट और 15 लाख के गहने, लेकिन शौचालय नहीं..महिला की उम्मीदवारी रद्द  

अहमदाबाद. ऑनलाइन टीम : गुजरात में पंचायत चुनाव का घमासान तेज हो गया है। इस बीच एक उम्मीदवार का नॉमिनेशन सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया गया, क्योंकि लाखों की चल-अचल संपत्ति के बावजूद शौचालय नहीं पाया गया।  जबकि आयोग ने नामांकन को लेकर साफ दिशा निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव में वे ही लोग उम्मीदवारी पेश कर सकेंगे जिनके घर में चालू हालात में शौचालय है। घर का कोई भी सदस्य खुले में शौच के लिए न जाता हो।

इसके लिए बाकायदा शपथ-पत्र पेश करना होगा। यदि इस नियम का उल्लंघन पाया गया तो उम्मीदवार का नामांकन-पत्र खारिज कर दिया जाएगा। और इन्हीं नियमों के आलोक में अहमदाबाद जिला पंचायत के लिए सिंगरवा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कृण पटेल के नामांकन को खारिज कर दिया गया।

कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म में दी गई जानकारी पर भाजपा के प्रतिद्वंद्वी ने उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि कृण पटेल ने अपने हलफनामे में झूठ बोला है कि उन्होंने कान्हा में अपने घर पर शौचालय बनाया है। बाद में एसडीएम ने कहा कि कृण पटेल ने स्वीकार किया है कि उसके पास शौचालय नहीं है। पटेल ने कहा, “हमने उसे लिखित रूप में देने के लिए कहा। इसके बाद हमने नामांकन को खारिज कर दिया।

आप हैरत में यह जानकर पड़ जाएंगे कि इस महिला उम्मीदवार के पास 15 लाख रुपए का सोना, नरोदा में एक फ्लैट है और 10 लाख रुपए की एसयूवी है, लेकिन शौचालय नहीं।