सावधान ! CamScanner में आया खतरनाक वायरस, फोन से तुरंत करें डिलीट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पॉपुलर ऐप कैम स्कैनर (CamScanner) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यह एप फेक ऐप्स की लिस्ट सामने आ रही हैं। दरअसल इस ऐप पर मौजूद एक ऐसी ऐप में मैलवेयर पाया गया है। जो बहुत पॉपुलर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन बेस्ड पीडीएफ क्रिएटर ऐप कैम स्कैनर में वायरस पाया गया है। जिसके बाद साइबर सिक्योरिटी कैसपर्सस्की ने यूज़र्स को चेतावनी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसर्चर्स के ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मैलिशस मॉड्यूल Trojan.Dropper.AndroidOS.Necro.n पाया गया है। ड्रॉपर यूज़र्स के डिवाइस बिना उसके परमिशन के मैलवेयर इंस्टॉल करता है, जो बैंकिंग डीटेल्स चुराने से लेकर फेक ऐड्स पर क्लिक करवाने और फेक सब्सक्रिप्शंस के लिए साइन-अप करवाने जैसे काम सकता है। जिसके बाद गूगल ने इसे गूगल प्ले से हटा दिया है।

ऐसे में किसी भी खतरे से फोन को बचाने के लिए इस ऐप को तुरंत Uninstall कर दें। ये ऐप प्ले स्टोर की पॉपुलर ऐप्स में से एक है, जिसे 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।