सावधान! अगर ‘KYC’ नहीं किया है, तो आज से Paytm और G-Pay जैसे वॉलेट में ‘अटक’ जाएंगे आपके पैसे   

समाचार ऑनलाइन – Paytm, फोनपे, गूगल पे जैसे मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले सावधान रहें, अन्यथा इन वॉलेट के कई फीचर्स का आप फायदा नही उठा पाएँगे. RBI ने इन वॉलेट कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को KYC करवना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त थी. इसलिए यदि आपने केवाईसी नहीं किया है, तो आज (1 सितंबर) से आप वॉलेट की कई सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. केवाईसी (Known your custmor) के जरिए कस्टमर को जाना जाता है. केवाईसी करना हर किसी के लिए जरूरी है. अन्यथा आप अपने वॉलेट में पैसे का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

भारत में 12 से अधिक मोबाइल वॉलेट कंपनियां –
देश में 50 करोड़ से अधिक लोग मोबाइल वॉलेट का उपयोग करते हैं. पेटीएम के 35 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. इसके अलावा भीम, फोन पे, गूगल पे, मोबिक्विक, फ्री चार्ज, अमेज़न पे, ओला मनी जैसे कई ऐप हैं, जो केवाईसी करने के लिए बाध्य हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त थी.

ऐसे करें  KYC को पूरा –
केवाईसी विकल्प वॉलेट में दिया गया है, जिस पर कुछ आवश्यक दस्तावेज यानी आधार कार्ड, पैन कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना होगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है,  जिसके बाद आपको केवाईसी केंद्र पर जाना होगा. यहाँ आपके दस्तावेजों को सत्यापित कर, केवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.