सावधान! आपकी दाढ़ी बन सकती है महिलाओं की ‘इस’ गंभीर बीमारी की वजह, जानें  

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- वर्तमान में कई पुरुष दाढ़ी रखते हैं. आजकल दाढ़ी रखना युवकों में क्रेज बन गया है. लेकिन दाढ़ी रखने वाले हर कोई अच्छे से इनकी सफाई नहीं रख पाते हैं. आजकल की भागमभाग भरी जिन्दगी में इन सब के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो गया है. यदि आप भी इन लोगों में से एक हैं, तो क्या आप जानते हैं कि यह आपके यौन जीवन को प्रभावित कर सकता है? महिलाओं को अक्सर यूरिन इंफेक्शन की शिकायत हो जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुषों की दाढ़ी भी इसका एक कारण हों सकती है. अब, आप सोच रहे होंगे कि दाढ़ी और महिलाओं के यूरिन इंफेक्शन में क्या संबंध है? आइए जानते हैं.

अक्सर, महिलाओं को फंगल संक्रमण हो जाता है, जिसका कारण गीले कपड़े या अन्य कारण हो सकता हैं.  फंगल इंफेक्शन ही यूरिन इंफेक्शन का कारण बन सकता है. यह योनि मार्ग में बैक्टीरिया बढ़ने से यह समस्या पैदा होती है. लेकिन इसके अलावा, पुरुषों की दाढ़ी से भी ऐसा हों सकता है. एक रिसर्च से सामने आया है कि जिन-जिन महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन था, उन सभी के पार्टनर दाढ़ी वाले थे. अब, आप के जहन में सवाल खड़ा हों रहा होगा कि, दाढ़ी और संक्रमण के बीच कैसा संबंध?

इन दिनों ओरल सेक्स आम बात हो गई है. इस दौरान महिलाओं के इंटरनल पार्ट बैक्टीरिया की चपेट में आ सकता है. एक अध्ययन से सामने आया है कि, एक कुत्ते के बालों में जितने बैक्टीरिया होते हैं, उतने ही बैक्टीरिया दाढ़ी में होते हैं.

क्या आप जानते हैं कि अगर रूबेला जैसा जंतु गर्भ में चले जाता जाता है, तो वह बांझपन का कारण बन सकता है? इसलिए स्वच्छता पर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है.

visit : punesamachar.com