गुडविन ज्वेलर्स के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ में भी मामला दर्ज

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – आकर्षक व भारी रिटर्न्स का लालच देकर गोल्ड में निवेश और फिक्स डिपॉजिट कराकर निवेशकों के लाखों रुपये का गबन किया गया। इसके बाद दुकान ही बन्द कर दी गई। गुडविन ज्वेलर्स के खिलाफ राज्यभर में मामले दर्ज किए गए हैं। इस कड़ी में पिंपरी चिंचवड़ में भी गुडविन के निदेशकों और स्टाफ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में निगड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह शिकायत योहन्नान थॉमस (64, निवासी मोरवाडी, पिंपरी) ने दर्ज कराई है। इसके अनुसार निगडी पुलिस ने गुडविन ज्वेलर्स के प्रबंधक रितेश, निदेशक सुनील कुमार, प्रबंधकीय निदेशक सुधीर कुमार, प्रबंधक रवि के नायर, सेतू पनीकर और अन्य निदेशकों और स्टाफ के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने थॉमस और उनकी पत्नी को 2012 से 28 अक्टूबर 2019 तक सोने में निवेश और फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने पर भारी रिटर्न्स का लालच दिया। इसके अनुसार थॉमस दंपति ने 29 लाख रुपए का निवेश किया। मगर मियाद खत्म होने के बाद भी उन्हें न कोई रिटर्न मिला न उनके पैसे मिले।
अब तो सभी आरोपी दुकान ही बन्द कर भाग गए हैं। गुडविन के निदेशकों व स्टाफ ने थॉमस के अलावा और भी कई निवेशकों को लाखों की चपत लगाई है, यह भी थॉमस ने अपनी शिकायत में कहा है। बहरहाल गुडविन का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 22 अक्टूबर को चिंचवड़ स्थित गुडविन ज्वेलर्स की दुकान में निवेशकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पुलिस की मध्यस्थता के बाद संबंधितों ने शाम तक पैसे लौटाने का भरोसा दिलाया। नतीजन लोग देर शाम तक दुकान के बाहर जमा रहे। मगर उन्हें कोई पैसे नहीं मिले इसके चलते बुधवार को गुडविन के निदेशकों व स्टाफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। निगड़ी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।