सवा 3 करोड़ की लूट के लिए स्पर्श हॉस्पिटल के निदेशकों के खिलाफ दर्ज हो मामला

नगरसेवक संदीप वाघेरे की मांग
संवाददाता, पिंपरी। आईसीयू बेड के लिए एक लाख रुपए ऐंठने और रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने ऑटो क्लस्टर स्थित कोविड सेंटर का संचालन करनेवाले फॉर्च्यून स्पर्श हेल्थकेयर प्रा लि का ठेका रदद् कर कोविड हॉस्पिटल स्पर्श के स्टाफ के साथ अधिग्रहित कर लिया है। अब बिना किसी एक मरीज के इलाज के भोसरी रामस्मृति मंगल कार्यालय और हिरा लॉन्स के मनपा कोविड केयर सेंटर के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए का बिल वसूलने के लिए स्पर्श के निदेशको के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे ने की है। इस पूरे मामले में पिंपरी चिंचवड़ मनपा की भारी बदनामी हुई है, इसके लिए स्पर्श हॉस्पिटल को स्थायी रूप से ब्लैक लिस्ट में शामिल करने की मांग भी उन्होंने मनपा आयुक्त राजेश पाटिल को सौंपे एक ज्ञापन के जरिये की है।
टीकाकरण के लिए नीतिपरक फैसले की मांग
एक अलग ज्ञापन के जरिए नगरसेवक संदीप वाघेरे ने टीकाकरण के लिए नीतिपरक निर्णय लेने की मांग मनपा आयुक्त राजेश पाटिल से की है। उन्होंने मनपा पर महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या पर नियंत्रण पाने में मनपा प्रशासन के असमर्थ साबित होने की शिकायत की है। मुंबई मनपा ने नागरिकों के लिए 50 लाख टीके खरीदने का फैसला किया है, जिसके लिए अगले दो दिनों में एक वैश्विक निविदा बुलाई जाएगी। यह स्पष्ट नहीं है कि हमारा प्रशासन उसी तर्ज पर कदम क्यों नहीं उठा रहा है। मनपा ल पास निधि उपलब्ध होने के बावजूद प्रशासन को रणनीतिक निर्णय लेने से बच रहा है। हालांकि जिन अधिकारियों को टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है, वे केवल शहर के नागरिकों के लिए ये होने जा रहा है, वो होने जा रहा है बताकर भ्रम पैदा किया जा रहा