CBI : एक ही पद पर लंबे समय तक बैठे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर 

नई दिल्ली, 16 जनवरी –सीबीआई के दो बड़े अधिकारियों के बीच हुई लड़ाई के मामले में एक नया बयान सामने आया है. इस घटना को एक साल बीत चुके है लेकिन नए बयान ने इस मामले को फिर से गर्मा दिया है. इस मामले में सीबीआई के सीनियर सूत्र ने कहा कि सीनियर अधिकारियों का फेरबदल अगले दो हफ्तों में दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने संयुक्त निदेशक और पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों की सूचि तैयार की है, जो कई सालों से एक ही पद पर तैनात है.
एक अन्य अधिकारी  ने बताया कि ट्रांसफर में किसी अधिकारी को निशाना नहीं बनाया जा रहा है यह पूरी तरह से निष्पक्ष है.
हाल ही में कुछ ट्रांसफर किये गए 
हाल ही में सीबीआई के पुलिस सुप्रीटेंडेंट, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षकों और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है , जो बीते कुछ सालों से एक ही पद पर तैनात है.
सूत्र के अनुसार नए अपराध नियामवली में अब महत्वपूर्ण बदलाव शामिल होंगे जैसे भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता 2018 में बदलाव किये गए है. नियमावली अंतिम वार 2005 में अपडेट किया गया था.
अक्टूबर 2018 में तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच लड़ाई सार्वजानिक हो गई थी. इसके कारण सरकार को मामले में  दखल देना पड़ा.