जम्मू-कश्मीर, एनसीआर में 13 स्थानों पर सीबीआई के छापे

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को श्रीनगर, जम्मू, गुरुग्राम और नोएडा में 13 स्थानों पर हथियार लाइसेंस जारी करने के मामलों में छापे मारे। जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न जिलों से उनके संबंधित जिला कलेक्टरों व जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा लगभग दो लाख शस्त्र लाइसेंस जारी करने के आरोपों से संबंधित दो मामलों में जांच चल रही है। इसी संबंध में यह कार्रवाई की गई।

एजेंसी ने कहा कि यह छापेमारी कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा और पुलवामा के तत्कालीन जिला कलेक्टरों व जिला मजिस्ट्रेटों के परिसरों में हुई।

सीबीआई के प्रवक्ता नितिन वकणकर ने कहा, “यह भी आरोप है कि जम्मू एवं कश्मीर के गैर-निवासियों को लाइसेंस जारी करने की इस साजिश में तत्कालीन नौकरशाहों ने नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बदले में उन्हें कथित तौर पर फायदा पहुंचाया गया।”