CBSE Board exam 2020:  कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं,  जानिए ‘कब’ है ‘कौन’ सा पेपर

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है. CBSE बोर्ड ने इस संबध में इन दोनों कक्षाओं का टाइम टेबल (डेट शीट) जारी किया है, जिसके मुताबिक CBSE बोर्ड  की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी. बोर्ड द्वारा जाहिर समयसारणी के अनुसार 10 वीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे और 20 मार्च 2020 को खत्म होंगे. वहीं कक्षा 12 वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगे और 30 मार्च 2020 को समाप्त होंगे.

कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए घोषित तारीखें

अगर कक्षा 10वीं की बात करें तो  26 फरवरी को इंग्लिश का एग्जाम है, इसके अलावा कन्नड़ को छोड़कर सभी भारतीय भाषाओं का पेपर 24 फरवरी को होगा. वहीं 29 फरवरी को हिंदी तथा 4 मार्च को साइंस का पेपर हैं. वहीं मैथ्स का एग्जाम 12 मार्च को होगा. इसके अलावा सोशल साइंस का पेपर 18 मार्च को है. इस सभी पेपर्स को लिखने के लिए सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक का समय दिया जाएगा. हालाँकि कुछ पेपर्स की अवधि 2 घंटे की रहेगी अर्थात् सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक. इसलिए स्टूडेंट्स अपने टाइम-टेबल को ध्यान से देख लें.

कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए घोषित तारीखें

वहीं 12 वीं कक्षा के विभिन्न विषयों की परीक्षा तारीख की बात करें तो, साइकॉलजी का एग्जाम 22 फरवरी तथा फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम 24 फरवरी को होगा. वहीं अंग्रेजी इलेक्टिव (एन और सी) का पेपर 27 फरवरी और फिजिक्स का पेपर 2 मार्च को होगा. इसके अलावा हिस्ट्री का पेपर 3 मार्च, पॉलिटिकल साइंस का पेपर 6 मार्च, केमेस्ट्री का पेपर 7 मार्च,  इकॉनमिक्स का पेपर 13 मार्च,  14 मार्च को बायोलॉजी, मैथमेटिक्स का पेपर 17 मार्च, भाषाओं का पेपर 19 मार्च,  हिंदी का पेपर 20 मार्च, कम्प्यूटर साइंस का 21 मार्च, भूगोल का 23 मार्च और सोशियोलॉजी का पेपर 30 मार्च को होगा.