CBSE Exam 2020 : सीबीएसई अधिकारी ने बताये 10th, 12th के परीक्षा शुरू होने की तारीख 

नई दिल्ली :  समाचार ऑनलाइन – सीबीएसई दवारा साल 2020 में होने वाले 10वी और 12वी के एग्जाम की तिथि घोषित कर दी गई हैं. दोनों के  एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। यह जानकारी सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी. वे महर्षि पतंजलि विधा मंदिर के एनुअल फंक्शन में चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे.

इस मौके पर अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि एग्जाम के रिजल्ट 30 अप्रैल से पहले घोषित किये जायंगे।  उन्होंने बताया कि जल्द एग्जाम का शेडूल घोषित किया जाएगा।  एग्जाम के लिए सैंपल  प्रश्न के साथ मार्किंग स्कीम भी जारी कर दिए गए हैं. सीबीएसई ने  यह प्रश्न अपने आधिकारिक वेबसाइट cbseacadmic.nic.in  पर जारी कर दिए गए है.
सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए 
 cbseacadmic.nic.in पर जाकर download link  पर जाएं। अन्य जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर जाएं।
एक छात्र के दवारा पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि 10वी और 12वी परीक्षा 2020 डेटशीट  cbse.nic.in  पर जल्द जारी की जाएगी।