Central Railway | मध्य रेल की एक्सप्रेस ट्रेनों में पैंट्री कार शुरू

पुणे : कोरोना काल में सभी ट्रेन की पैंट्री (Pantry) को बंद कर दिया गया था। लोगों को ट्रेन में बने खाने की सुविधा (Central Railway) नहीं मिल रही थी, कई जगहों पर इसे लेकर नाराजगी भी जताई गई थी लेकिन अब मध्य रेलवे (Central Railway) के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों (Express train) में स्थायी रूप से पेंट्री शुरू करने का फैसला लिया है।

 

मध्य रेल ने नीचे दिए गए विवरण के अनुसार अपनी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी आधार पर पेंट्री कार लगाने का निर्णय लिया है –

 

  1. 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस   23.12.2021से एलटीटी से और दिनांक24.12.2021से गोरखपुर से
  2. 22179/22180 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस27.12.2021 से एलटीटी से और दिनांक 28.12.2021 से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल।
  3. 11033/11034 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस29.12.2021 से पुणे से और 31.12.2021 से दरभंगा से।
  4. 22131/22132 पुणे- वाराणसी एक्सप्रेस10.1.2022 से पुणे से और  12.1.2022 से वाराणसी से
  5. 22150/22149 पुणे – एर्नाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक2.1.2022 से पुणे से और दिनांक 3.1.2022 से एर्नाकुलम जंक्शन से
  6. 11097/11098 पुणे – एर्नाकुलम जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक8.1.2022 से पुणे से और दिनांक 10.1.2022  एर्नाकुलम जंक्शन से
  7. 11037/11038 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक13.1.2022 पुणे से और दिनांक 15.1.2022 से गोरखपुर से
  8. 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 5.1.2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और दिनांक 6.1.2022 से लखनऊ से
  9. 12153/12154 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक30.12.2021 से एलटीटी से और दिनांक 31.12.2021 से रानी कमलापति से
  10. 12161/12162 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा छावनी  लश्कर एक्सप्रेस दिनांक7.1.2022 से एलटीटी से और दिनांक 8.1.2022 से आगरा कैंट से
  11. 12173/12174 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – प्रतापगढ़ जंक्शन उद्योगनगरी एक्सप्रेस दिनांक2.1.2022 से एलटीटी से और दिनांक 4.1.2022 से प्रतापगढ़ जंक्शन से प्रभावी होगा।

सभी संबंधित कृपया ध्यान दें और सुविधा का लाभ उठाएं।

 

केवल कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन ट्रेनों (Central Railway) में चढ़ने की अनुमति है।

 

Pune Mumbai Expressway | … इसलिए पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 28 दिसंबर को दो घंटे के लिए ‘ब्लॉक’

Punit Balan Group | पुनीत बालन स्टूडियोज की पहली शॉर्ट फिल्म ‘गुड शॉट’ लॉन्च ; तीन दिनों में मिले 1.4 मिलियन से ज्यादा व्ह्यूज