Central Railway | पुणे और एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल

पुणे (Pune News) : मध्य रेल (Central Railway) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेनों (Pune-Ernakulam Special Train) की सेवाओं को बहाल करने का फैसला (Central Railway) किया है।

इसका विवरण इस प्रकार है-

 

  1. पुणे-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल

 

01197 साप्ताहिक विशेष गाड़ी (Pune-Ernakulam Weekly Special) दिनांक 25.9.2021 से अगले आदेश  मिलने तक प्रत्येक शनिवार को 22.10 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.20 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।

 

01198 साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 27.9.2021 से अगले आदेश मिलने तक एर्नाकुलम से प्रत्येक सोमवार 18.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

 

यह ट्रेन मध्य रेल (Central Railway) पर सतारा, कराड, सांगली, मिरज स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास 6 सेकंड क्लास सीटिंग की व्यवस्था है।

 

  1. मौजूदा पथ,संयोजन और समय के साथ पुणे-एर्नाकुलम-पुणे स्पेशल के साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक में वृद्धि।

 

01150 पुणे-एर्नाकुलम (Pune-Ernakulam) अब दिनांक 29.9.2021 से प्रत्येक रविवार और बुधवार को पुणे से चलेगी।

01149 एर्नाकुलम-पुणे (Ernakulam-Pune) अब दिनांक 01.10.2021 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को एर्नाकुलम से  चलेगी।

पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01197 एवं 01150 के लिए बुकिंग संशोधित दिवस  सामान्य किराये पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 18.9.2021 को खुलेंगी।

 

01504 रत्नागिरी-दिवा आरक्षित यात्री स्पेशल का संशोधित समय

 

यात्री कृपया ध्यान दें कि 01504 रत्नागिरी-दिवा आरक्षित पैसेंजर स्पेशल अब 11.47  के बजाय 11.27 बजे जिते पहुंचेगी। 11.59 के बजाय 11.39  बजे आप्टा स्टेशन पर और पनवेल 12.20 के बजाय 12.00 बजे पहुंचेगी।

 

 

 

Central Railway | मध्य रेल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा -2021 का आयोजन

Solapur Railway Division | सोलापुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेन रद्द