चीन को चुनौती, भारतीय सेना ने याद दिलाया डोकलाम, कहा – हमने 200 बार LAC को पार किया

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  पाकिस्तान की हेकड़ी बंद करने के बाद भारतीय सेना ने चीन को कड़ी चेतावनी दी है. पूर्वी सेना की कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा है कि अब भारतीय सेना 1962 वाली सेना नहीं है और अगर चीन इतिहास याद करने को कहता है तो हम यही कहेंगे।

उन्होंने कहा कि 1962 में हुए युद्ध को सेना पर एक काले निशान के रूप में नहीं देखते है. सभी सैन्य इकाइयों ने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी थी और निर्धारित कामों को पूरा किया। हमने 200 बार LAC को पार किया उन्होंने दावा किया कि डोकलाम विवाद के दौरान भारतीय सेना ने चीन से ज्यादा बार LAC को पार किया। उन्होंने कहा कि अगर चीन ने 100 बार LAC को पार किया तो हमने 200 बार किया।

उन्होंने कहा कि वो चीन ही था जो डोकलाम विवाद का हिस्सा बना था. लेकिन भारत ने उसका बेहतर तरीके से जवाब दि`या।
भारतीय बल किसी भी दुश्मन के लिए सक्षम उन्होंने कहा कि वे सोच रहे थे कि क्षेत्रीय दबंग बनकर निकल जाएंगे। लेकिन हम दादागिरी के सामने डटे रहे. भारतीय सशस्त्र बल किसी भी दुश्मन का मुकाबला करने के सक्षम है. उन्होंने कहा कि डोकलाम की घटना के बाद कुछ गतिविधियों की खबर आई थी जो पूरी तरह गलत साबित हुई. दोनों तरफ गतिविधियां रही जो साल भर चलती रही है। उन्होंने दो नए बैरक बनाये हमने भी दो नए बैरक बनाये। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में दो महीनों से ज्यादा समय तक भारत और चीन के बीच तनातनी चली थी।