‘छपाक’ में तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल

मुंबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| : फिल्मकार मेघना गुलजार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म ‘छपाक’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ असल जिंदगी की तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल हैं। यह फिल्म तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।

मेघना ने कहा, “असल जिंदगी की एसिड अटैक पीड़िताओं को फिल्म में शामिल करना जरूरी था, क्योंकि इसमें मालती और अमोल का किरदार भी है और अमोल एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) चलाता है, जहां पीड़िताएं व कार्यकर्ता अन्य पीड़िताओं की बेहतरी के लिए काम करते हैं। इस सिलसिले में, हमें इन पीड़िताओं के किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की जरूरत थी तो मैंने सोचा कि क्यों न आलोक दीक्षित के एनजीओ से वास्तविक पीड़िताओं को इन किरदारों को निभाने का मौका दिया जाए और वे सभी इसके लिए राजी हो गए, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।”

Related image

शीरोज और छांव फाउंडेशन की चार तेजाब हमला पीड़िताओं -रीतू, बाला, जीतू और कुंती- ने भी इस फिल्म में काम किया है।