हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज की चपेट में आ रहे बच्चे

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम के साथ कई बीमारियां भी आ रही हैं। इस मौसम में बच्चे हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (जिसे हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज कहते हैं) की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। दर्दनाक खुजली, गले में खराश और बुखार इस बीमारी के लक्षण हैं।

बाल चिकित्सक संजय मानकर का कहना है कि यदि किसी बच्चे को भूख कम लगती है या उसके मुंह में छाले हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। मानकर के अनुसार, यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में पाई जाती है। यह फैलने वाली बीमारी है। मानकर का कहना है कि इस साल इस बीमारी के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

[amazon_link asins=’B078FBL844′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’17b615e8-90cb-11e8-825d-47b31178c2ce’]

इस बीमारी के चलते बच्चों के मुंह, हाथ, पैर और पंजों में छाले और दाने निकल आते हैं। इसका प्रभाव लगभग एक सप्ताह तक रहता है। यह गाय या पशुओं को होने वाली फुट एंड माउथ डिजीज से अलग है। यह एंट्रोवायरस वायरस से होती है और बलगम, छींक, संक्रमित छालों और मल से फैलती है। लक्षण उभरने में लगभग 3 से 6 दिन का समय लग जाता है।

वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ जयंत जोशी ने कहा कि जब तक बच्चा पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता उसे स्कूल नहीं भेजना चाहिए। क्योंकि ये बीमारी दूसरे बच्चों में भी फैल सकती है। मुंह के घाव एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, जबकि त्वचा के दाग जाने में दो सप्ताह तक लग सकते हैं।