CM Eknath Shinde | पुणे शहर में रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के लिए MSRDC को 250 करोड़ रुपये वितरित, मुख्यमंत्री ने सभागृह में दी जानकारी

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन – CM Eknath Shinde |  पुणे (Pune) और पिंपरी -चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) शहरों की यातायात की समस्यों के निपटारा करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) की ओर से पुणे और पिंपरी-चिंचवड शहरों में ट्रैफिक की समस्यों (Traffic Jam) को कम करने के लिए सडक निर्माण का काम हाथ में लिया है. इसके लिए रिंग रोड (Ring Road) परिसर में भूमि अधिग्रहण के लिए कुल 250 करोड़ रुपये महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम को वितरित किया गया है. साथ ही स्वारगेट – कात्रज मेट्रो लाईन (Pune Metro) की विस्तृत परियोजना को तैयार की गई है. उसे मंजुरी के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय और तकनिकी विभाग को भेजी गई है. यह जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सोमवार को सभागृह में दी गई है.

 

विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शहर विकास] सार्वजनिक निर्माण विभाग के विभिन्न मांगों पर चर्चा का जवाब में देते हुए कहा कि] षिवसेना पार्टी स्थापक स्व- बालासाहब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) समृध्दी हाईवे (Samriddhi Highway) नागपुर से भंडारा] गाेंदिया और नागपुर से गढ़चिरौली तक बढ़ाया जाएगा। गढ़चिरौली तक चरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य प्रगति पर है और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया और अन्य मामलों के लिए धन आवंटित किया गया है।

 

– रेवास- रेड्डी हाईवे के भूमि अधिग्रहण के लिए करीब 150 करोड़ रुपए की मांग को मंजूरी दी गई है.

– पुणे शहर में रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के लिए (Land Acquisition) महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम को 250 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

– रंजनोली – मनकोली फ्लाईओवर पर कुछ इलाकों में गड्ढों को भरने के लिए कोल्डमिक्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए प्रशासन की ओर से रेडीमिक्स का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

– बीएमसी को आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में सड़कों पर गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया है.

– पुणे के मेट्रो मार्ग 5 को बढ़ाया जाएगा। इस मार्ग को ठाणे-भिवंडी-कल्याण से आगे शहाड़-टिटवाला तक ले जाने पर आवश्यकतानुसार विचार किया जाएगा.

– पठानवाड़ी में रिटेनिंग वॉल के संबंध में एमएमआरडीए (MMRDA) के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी.

– मुंबई शहर में एमएमआरडीए के जरिए स्काईवॉक का निर्माण किया गया है। इस स्काईवॉक की उपयोगिता देखने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) और एमएमआरडीए के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। कई जगहों पर सीनियर्स के लिए स्काईवॉक का इस्तेमाल करते समय मुश्किलें आती हैं. उसके लिए स्लाइडिंग सीढ़ियां लगाने या एक लिफ्ट स्थापित करने का विचार किया जा रहा है.

– कुछ नगर पालिकाओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विकास निर्माण कार्य रुकने न पाए इस बात का ध्यान रखा जाएगा.

– कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नई सड़क डामरीकरण और
कंक्रीटिंग का कार्य किया जा रहा है
गणेशोत्सव से पहले सभी सड़कों को अच्छी हालत में बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

– स्वारगेट- कात्रज सबवे मेट्रो लाईन (Swargate-Katraj Subway) का विस्तृत प्रोजेक्ट प्लान तैयार
कर वित्तीय एवं तकनीकी मंजुरी के लिए केंद्र को भेजा गया है.
केंद्र की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा और राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

– खड़कवासला-स्वारगेट पुलगेट और हडपसर- लोनी कालभोर मार्ग पर मेट्रो रेल
परियोजना को लागू करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है.
उक्त परियोजना में विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद नागपुर मेट्रो की तर्ज
पर डबल डेकर को शामिल करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

– गोंदिया शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1555 लाभार्थियों की तीन विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार
कर स्वीकृत की गई है. यह निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे.

– वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर गड्ढे भरने सहित खुली नालियों पर
कवरिंग का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसमें टूटा हुआ लोहा,
सीमेंट कवर की मांग दर्ज की गई है और अब तक 5000 से अधिक कवर लगाए जा चुके हैं.
शेष कवर लगाने निर्देश दिए जाएंगे.

– संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) के लाभार्थियों को तत्काल
और समय पर निधि का भुगतान करने का निर्देश दिया जाएगा.

– अनुपूरक मांग के माध्यम से सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी सुझावों पर विचार कर अमल में लाया जाएगा.

– हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के स्मारक कार्य को तत्काल युद्धस्तर पर किया जाएगा.

– नगर विकास विभाग के वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 1886 करोड़ 41 लाख रुपए की

मांग पर इस बार विधानसभा में मंजूरी दी गई.

– सार्वजनिक निर्माण विभाग की करीब 2400 करोड़ रुपए की अनुपूरक मांगों को इस समय स्वीकृत किया गया.

 

Web Title :- CM Eknath Shinde | 250 crore rupees to Maharashtra State Road Development Corporation for land acquisition of ring road in Pune city

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | इंजीनियर पति पर काला जादू करने के मामले में उच्च शिक्षित पत्नी पर फौजदारी केस

 

Pune Crime | डाका डालने की तैयारी कर रहे अंतरराज्य गैंग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 20 मोबाइल जब्त

 

Ajit Pawar | घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है, बारामती में हुई हत्या का मामला विधासभा में उठा,; अजीत पवार ने कहा