दिल्ली में आज से अंतर्राष्ट्रीय मेले का आगाज़, 20 देशों के उत्पाद होंगे शामिल

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – राजधानी के प्रगति मैदान में आज से 38वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज होगा । मेले में इस बार 20 देशों के बेहतरीन उत्पाद देखने को मिलेंगे । साथ ही दर्शक भारत के अलग- अलग राज्यों के उत्पाद भी खरीद सकेंगे । इस वर्ष व्यापार मेले की थीम ‘रूरल इंटर इंटरप्राइजे एन इंडिया भारत में ग्रामीण उधयम’  रखी गई है । इसका उद्देश्य ग्रामीण व्यापारों को बढ़ावा देना है । केंद्रीय वाणिज्य एवं उधोग राज्य मंत्री सीआर चौधरी मेले का उद्घाटन करेंगे । इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे ।

व्यापार मेले में इस बार अफगानिस्तान, बहरीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, किर्गिजस्तान, म्यांमार, नेपाल, दक्षिण कोरिया, स्वीडेन, थाईलैंड, टुनिशिया, तुर्की, तिब्बत, लन्दन और वियतनाम शामिल हो रहे हैं ।

इस वर्ष मेले के आयोजन में अफगानिस्तान सहयोगी देश हैं जबकि नेपाल के संघीय लोकतान्त्रिक गणराज्य फोकस देश हैं । इसके साथ ही झारखण्ड फोकस राज्य है, जिसको बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है । प्रगति मैदान  नम्बर 9 और 10 में दर्शक विदेशी उत्पादों को खरीद सकेंगे ।