मप्र में पाला पीड़ित किसानों को कांग्रेस सरकार मुआवजा देगी : यादव

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में ठंड के साथ पड़े पाले ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि पाला पीड़ित किसानों को सरकार मुआवजा देगी।

यादव ने सोमवार को ट्वीट किया कि कड़ाके की ठंड से फसलें खराब होने की खबरें प्रदेश भर से प्राप्त हो रही हैं, अधिकारियों से इस संबंध में फोन पर चर्चा कर निर्देशित किया है कि तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट दें।

यादव ने एक अन्य ट्वीट में किसानों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि किसान भाइयों अब आपको चिता करने की जरूरत नहीं है, आपका जो भी नुकसान होगा, उसका मुआवजा कांग्रेस सरकार देगी।

इसके साथ ही यादव ने किसानों को पाले से बचने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसान भाई ठंड में पाले से बचाव के लिए शाम के समय खेत की उत्तर पश्चिम सीमा पर धुआं करें, साथ ही स्प्रिकलर के मायम से हल्की सिचाई करें।