टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने निकाला बाहर

गांधीनगर : ऑनलाइन टीम – गुजरात विधानसभा के सत्र में सोमवार को टी-शर्ट पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा को अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया।  इतना ही नहीं उन्हें तीन दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया है। एक ओर जहां विधानसभा अध्यक्ष ने दलील दिया कि विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और टी-शर्ट पहनने से बचना चाहिए तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने त्रिवेदी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी नियम के तहत सदन में कोई भी कपड़ा पहनने से मना नहीं किया गया है।

कांग्रेस के विधायकों ने इसे अध्यक्ष के जरिए विधायक का अपमान बताया है। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ विधायक टी-शर्ट पहन कर आते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी विधायक तो काले रंग की भी टी-शर्ट पहनकर आते हैं। उनपर विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं। वहीं, सदन से बाहर निकाले जाने के बाद विमल चुडासमा ने कहा कि मैं अपने चुनाव क्षेत्र में भी टी-शर्ट पहन कर जाता हूं। उन्होंने कहा कि फिट हूं इसलिए टी-शर्ट पहनता हूं। ये युवाओं का जमाना है।

त्रिवेदी ने पहली बार विधायक निर्वाचित हुए चुड़ासमा से करीब एक सप्ताह पहले टी-शर्ट पहनकर सदन में नहीं आने और भविष्य में इस बात का ध्यान रखने को कहा था। अध्यक्ष का विचार है कि विधायकों को सदन की गरिमा बनाए रखने के लिहाज से शर्ट या कुर्ता पहनना चाहिए, लेकिन जब सोमनाथ सीट से विधायक चुड़ासमा (40) सोमवार को फिर से टी-शर्ट पहनकर सदन में आए तो त्रिवेदी ने उन्हें पुराना दिशानिर्देश याद दिलाया और उनसे शर्ट, कुर्ता या कोट पहनकर वापस बैठक में आने को कहा।