Congress Mohan Joshi On Pune Metro | मेट्रो में देरी के लिए जिम्मेदार कौन? यह पुणेकरों के सपनों के साथ छल– मोहन जोशी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Congress Mohan Joshi On Pune Metro | पुणेकर जिस आतुरता से इंतजार कर रहे है उस पूर्ण मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी या नहीं ? इस देरी के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है. यह सवाल कांग्रेस ने किया है. भारतीय जनता पार्टी पुणेकरों के सपनों के साथ छल कर रही है.(Congress Mohan Joshi On Pune Metro)

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि, भाजपा के पुणे के पदाधिकारी महापालिका चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर प्रधानमंत्री के हाथों जल्‍दी जल्‍दी में केवल 5 किलोमीटर रूट का उद्घाटन 6 मार्च 2022 को किया था. इसे अब सवा वर्ष हो गए है. इन सवा वर्षों में मेट्रो 1 इंच भी आगे नहीं गई है. पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल वादा पर वादा कर रहे है. इस वर्ष का जनवरी बीता, मार्च भी बीता, इसके बाद महाराष्ट्र दिवस का मुहुर्त भी निकल गया, उसके बाद के भी दिन निकले और अब जून में प्रवेश कर गए है उसके बावजूद मेट्रो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.(Congress Mohan Joshi On Pune Metro)

पुणेकर हर दिन के ट्रैफिक जाम से तंग आ चुके है. इस पर उपाय के तौर पर केंद्र व राज्य सरकार ने मेट्रो के 11 हजार 500 करोड़ रूपए के खर्च का प्रोजेक्‍ट शुरू किया. यह बड़े स्‍तर पर भ्रष्टाचार के लिए किया गया. इस तरह की आशंका अब पुणेकरों को होने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 24 दिसंबर 2016 को भूमि पूजन होने से लेकर अब तक 7 वर्ष हो चुके है उसके बावजूद अभी भी काम शुरू होने की बात कही जा रही है. इसका क्‍या मतलब निकाला जाए? यह प्रोजेक्‍ट अब किस बात का इंतजार कर रहा है? भाजपा नेताओं को एक बार घोषणा करनी चाहिए की उदघाटन के शौकीन प्रधानमंत्री को फिर से पुणे बुलाने जा रहे है क्‍या. मंत्री चंद्रकांत पाटिल के वादे से अब पुणेकर तंग आ चुके है. उन पर से विश्वास उठ गया है.(Congress Mohan Joshi On Pune Metro)

पुणेकरों को हमने मेट्रो दिया यह भाजपा के पुणे के नेता बार बार कहते है. लेकिन यह मेट्रो पुणेकरों के सब्र की परीक्षा ले रही है. काम शुरू होने के बाद से अब तक पुणेकर मेट्रो रूट से लगने वाले ट्रैफिक जाम, सड़कों के गड्ढों, मेट्रो के काम के कारण सड़कों में जमा पानी की परेशानी झेल रहे है.
लेकिन भाजपा को इससे कोई लेना देना नजर नहीं आ रहा है. इसके बावजूद मंत्री चंद्रकांत पाटिल पूर्ण मेट्रो शुरू होने की एक तारीख की घोषणा करें. कांग्रेस की यह अपील मोहन जोशी ने की है.

 

Web Title : Congress Mohan Joshi On Pune Metro | Who is responsible for Pune metro delay? This is a game played with the dream of Punekar – Mohan Joshi