ठेकेदारी पर काम करनेवाली सफाईकर्मियों का मनपा पर मोर्चा

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मेहनतकशों का नेतृत्व करनेवाले कष्टकरी कामगार पंचायत की ओर से ठेकेदारी पर काम करने वाली सफाई कर्मचारी महिलाओं ने विविध लंबित मांगों को लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा के मुख्य भवन पर मोर्चा निकाला। उन्होंने प्रशासन के समक्ष समान वेतन, न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने समेत कई मांगें रखी गई।
इसके अलावा कर्मचारियों को तीन माह का बकाया वेतन देने, मनपा की स्थायी सेवा में शामिल करने और मनपा की घरकुल जैसी आवासीय योजनाओं का लाभ देने की मांग भी की गई। पंचायत के अध्यक्ष बाबा कांबले के नेतृत्व में निकले इस मोर्चा में सर्वजीत बंसोड, शहर अध्यक्ष संजीवन कांबले, महेंद्र सरोदे, रविरन बनसोड, राम बनसोड, कोषाध्यक्ष प्रल्हाद कांबले, अध्यक्ष बलिराम काकड़े, दत्तात्रेय शिंदे के अलावा लगभग डेढ़ हजार महिला स्वच्छता कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बाबा कांबले ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो पंचायत की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाबा कांबले ने कहा, 1500 महिलाएं पिंपरी चिंचवड शहर में ठेकेदारी पर सफाई का काम कर रही हैं। श्रम कानून के अनुसार उन्हें कोई न्यूनतम वेतन और कोई सुविधा नहीं दी जाती है। साथ ही पिछले कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इन महिलाओं के एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक ठेकेदार ने अपने कब्जे में रखी हुई है, जिनका दुरुपयोग किया जा रहा है। मनपा के अधिकारियों को इस बारे में कई बार सूचित करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि संबंधित अधिकारियों और सत्ता पक्ष की कुछ मंडलियां इस पैटर्न का समर्थन कर रही हैं और यह सब उनके साथ मिलकर चल रहा है।