Corona | पुणे के भारती विद्यापीठ में शुरू हुआ कोवोवैक्स का फेज 2 /3 का ट्रायल , शामिल होंगे 7-11 वर्ष के बच्चे 

पुणे : Corona | कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब तक वैक्सीनेशन (vaccination) से वंचित रहे बच्चों के लिए जल्द अच्छी खबर (Corona) मिल सकती है।  पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज (Bharati Vidyapeeth Medical College) में बुधवार से कोवोवैक्स (covovax) वैक्सीन के फेज 2 /3 का ट्रायल शुरू हो गया।

फ़िलहाल यह ट्रायल 7 से 11 वर्ष के बच्चों पर किया जा रहा है।  इतना ही नहीं, दिल्ली में भी हमदर्द मेडिकल विज्ञान और रिसर्च संस्था में कोवोवैक्स के दूसरे फेज के ट्रायल के लिए स्वयंसेवकों की भर्ती शुरू हो गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल के  मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजय लालवानी ने बताया कि पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार से  7 और 11 वर्ष के बच्चों में कोवोवैक्स का फेज 2 /3 का ट्रायल शुरू हो गया है।
ट्रायल के लिए 9 बच्चों को भर्ती किया गया है।  वैक्सीन के इस फेज के ट्रायल के लिए देश में 9 केंद्र का चयन किया गया है।  इनमें पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी शामिल है।
डॉक्टर लालवानी ने बताया कि ट्रायल में शामिल हुए चार बच्चों के माता -पिता से पहले चर्चा की गई थी।  उन्होंने कहा कि भर्ती होने वाले बच्चों को स्थानीय भाषा में सलाह दी गई  और वीडियो विजुअल कंसल्टिंग प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया गया।  एक बार अभिभावक की सहमति मिलने के बाद स्वयंसेवकों का RT-PCR और एंटीबाडी टेस्ट होता है।  लेकिन यह ट्रायल होने के बाद उन्हें रोका नहीं जाता है.
देश में बच्चों पर कोविड के खिलाफ वैक्सीन की ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें शामिल बच्चे 2 से 17 वर्ष तक के है।
पुणे में शुरू हुए ट्रायल के दौरान बच्चों को 21 दिनों के अंतर पर दो डोज दिए जाएंगे ।  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया दवारा भारत में लाये गए नोवोवैक्स वैक्सीन का भारत में कोवोवैक्स रूप है।

 

Pune Police | पुणे के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस कर्मचारी का अफरा तफरी में निलंबन