ब्रिटेन में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 36 हुए

लंदन, 2 मार्च (आईएएनएस)| ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 13 नए मामलों पुष्टि की है, जिसके साथ देश में इससे संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए मामलों में 12 लोग इंग्लैंड तथा एक मामला स्कॉटलैंड में पाया गया है।

स्कॉटलैंड ने रविवार को अपने कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि की। स्कॉटिश सरकार ने कहा कि टेसाइड निवासी मरीज को एक अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया जा रहा है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इंग्लैंड में पाए गए नए मामलों में से तीन लोग सरे से हैं, जहां इंग्लैंड में कोरोनावायरस का पहला मामला पाया गया था।

वहीं शेष आठ मरीजों में से छह लोग हाल ही में इटली तथा दो लोग ईरान से लौटे थे। ये लंदन, वेस्ट यॉर्कशायर, ग्रेटर मैनचेस्टर, हर्टफोर्डशायर और ग्लूसेस्टरशायर के रहने वाले हैं।

इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में एसेक्स निवासी एक अन्य मरीज ने ऐसे किसी स्थान की यात्रा नहीं की थी और यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरीज इसके संपर्क में कैसे आया।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने कहा कि ब्रिटिश सरकार की आपातकालीन योजनाएं इसी सप्ताह प्रकाशित होंगी और उनमें बड़े कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।