कोरोनावायरस का कहर अब इंग्लैंड-श्रीलंका मैच पर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 पहुंच गया है। इस वायरस से भले ही सबसे ज्यादा चीन परेशान है। लेकिन, अब इसका असर हर जगह दिखने लगा है। अब इसका असर क्रिकेट में भी दिखने लगा है।

दरअसल इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है, लेकिन पूरे दुनिया में फैल चुके कोरोनावायरस को लेकर अंग्रेजी टीम सावधान है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे। रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे। रूट के मुताबिक, हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है। हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। कोरोनावायरस के कारण इस साल जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों के रद्द होने की आशंका जताई जा रही है।