Crime News | चाकण पुलिस का ‘Video Game’ जुए के अड्डे पर छापा, 7 पर FIR दर्ज

पुणे (Pune News) – नाणेकरवाडी (Nanekarwadi) में शुरू एक जुए के अड्डे पर चाकण पुलिस (Chakan Police) ने छापे मारी (Crime News) की। इस कार्रवाई में पुलिस (Police) ने 2 लाख 4 हजार 820 रुपए जब्त कर 7 लोगों के खिलाफ FIR  दर्ज की है। यह कार्रवाई (Crime News) शनिवार को दोपहर 12 बजे तलेगांव चौक नानेकरवाड़ी में की गई।

इलेक्ट्रिक पिंप पोग मशीन (Electric Pimp Pog Machine) मैनेजर आप्पासाहेब मनोहर राऊत (Appasaheb Manohar Raut) (32, गुरुप्रसाद सोसायटी, बालाजी नगर, मेदनकरवाडी ता. खेड), मशिन चालक राहुल नागनाथ काटे (Rahul Nagnath Kate) (23, गणेश नगर, मेदनकरवाडी, ता. खेड मुळ रा. सोनपेठ, जी. परभणी), जुआरी हिरालाल सुरेश पाटील (Hiralal Suresh Patil) (38, तळेगाव चौक, ता. खेड, मुळ रा. मंगरूळ जि. जळगाव), संजय सुदन सावंत (Sanjay Sudan Sawant) (45, कडाचीवाडी, ता. खेड मुळ रा. तुंबनुक, पश्चिम बंगाल), फरार आरोपी महालक्ष्मी वीडियो गेम (Video game) मालिक मिठु जयराम ससाणे (Mithu Jairam Sasane) (श्रीगोंदा, जि. अहमदनगर), जगह के मालिक बाळासाहेब हनुमंत भुजबळ (Balasaheb Hanumant Bhujbal) (चाकण, ता. खेड) पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की शिकायत चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) के पुलिस अंमलदार नितीन ज्ञानेश्वर गुंजाळ (Police Commissioner Nitin Dnyaneshwar Gunjal) ने चाकण पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, नानेकरवाड़ी के तलेगांव चौक इलाके में एक किराना दुकान है। दुकान के बगल में महालक्ष्मी वीडियो गेम (Mahalaxmi Video Game) में जुए खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मिली जानकारी के आधार पर चाकण पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जुए के अड्डे पर छापेमारी (Raid) की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 2 लाख 4 हजार 820 रुपये का सामान जब्त किया गया। चाकण  पुलिस (Chakan Police) आगे की जांच कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | महिला दोस्त के साथ का ‘वो’ वीडियो वायरल करने की धमकी! 42 साल के व्यक्ति को ब्लैकमेल करनेवाले ‘मिथुन’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder in Kalyan | एक टैटू की वजह से पकड़ में आया हत्यारा, कल्याण झील में मिला शव का खुला रहस्य