Crime News | शॉकिंग ! मुंबई सहित राज्यभर में कैंसर की नकली दवा बनाकर बिक्री 

मुंबई (Mumbai News) : कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की नकली दवा (Crime News) बनाकर बड़े पैमाने पर बेचे जाने की चौंकाने वाली जानकारी आर्थिक क्राइम ब्रांच (Economic Crime Branch) की कार्रवाई से सामने आई है।  इस मामले एक  महिला को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  उसके पास से 67 लाख 90 हज़ार रुपए की नकली एंटी कैंसर इंजेक्शन (Fake Anti Cancer Injection) और गोलियां जब्त (Crime News) की गई है।

 

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) से मिली जानकारी के अनुसार जापान (Japan) के ओशाका फार्माक्युटील कंपनी (Oshaka Pharmaceutical Co.) के नाम का इस्तेमाल कर इन दवाओं की बिक्री की जा रही थी।  इससे कंपनी का भारी नुकसान हो रहा था।  कंपनी को जब इसका पता लगा तो उसने क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की।  कंपनी की शिकायत के आधार पर आर्थिक क्राइम ब्रांच (Economic Crime Branch) के क्राइम ब्रांच दवारा इस मामले की जांच शुरू की गई।  जांच में एक कंपनी में नकली  गोलियां  और इंजेक्शन बनाये जाने की जानकारी सामने आई। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली दवाओं का स्टॉक मिला है.

इस कार्रवाई में  इंजेक्शन के 7 बोतल जिनमें से प्रत्येक की कीमत 5 लाख 80 हज़ार और गोलियों का दो बॉक्स जिसकी कीमत 13 लाख 50 हज़ार और 1 लैपटॉप, एक मोबाइल सहित कुल 67 लाख 90 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है।  इन दवाइयों की मुंबई सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न जगहों पर बिक्री जारी थी।  मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही रही है.