Crime News | पढ़ने की इच्छा होने के बावजूद जबरन बाल विवाह कराया , माता-पिता सहित मायके और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज 

मीरारोड (Mira Road News), 22 सितंबर : Crime News | लड़की के नाबालिग होने के बावजूद उसके पढ़ने की इच्छा को दबाकर उसकी जबरन बाल विवाह (Child Marriage) कराने उसके माता-पिता सहित मायके और ससुराल वालों, पंडित और शादी करने वाले लड़के के खिलाफ काश्मीरा पुलिस स्टेशन (Kashmira Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  काश्मीरा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता (Crime News) पिछले साल 17 वर्ष की थी और 11 वी में पढ़ती थी।  पिछले वर्ष मई में उसके माता-पिता और उसे लेकर उस्मानाबाद जिले के उमरगा तालुका के कोराल लेकर गए।  वहां लड़की की शादी सोलापुर के बार्शी तालुका के हुंडेगांव के युवक से तय कर दी।

लड़की ने कहा कि उसे अभी पढ़ना है , मैं अभी छोटी हूं लेकिन घर वालों ने जबरन 29 जून 2020 में उसकी शादी करा दी।  शादी के बाद उसे पति, सास ससुर परेशान करने लगे।  उसके साथ मारपीट (Beating) और गाली गलौज की गई।  इससे तंग आकर वह अपने दादा के घर चली गई। जनवरी 2021 में वह अपने  माता-पिता के साथ वापस काशीमीरा आ गई।  घर वाले उसे ससुराल जाने के लिए कह रहे थे।  इसके बाद लड़की ने चाइल्डलाइन संस्था (Childline Organization) से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई।

इस संस्था ने 31 अगस्त को काशीमीरा पुलिस स्टेशन (Kashmira Police Station) में शिकायत दर्ज करा दी।  लड़की को संस्था के जरिये बुलाकर उसे एक आश्रय केंद्र में रखा गया।  18 सितंबर को लड़की की शिकायत पर बाल विवाह अधिनियम (Child marriage act) के तहत लड़की के माता-पिता, पति, सास, ससुर, मामा, शादी कराने वाले पंडित और शादी में शामिल बारातियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

 

 

Crime News | भयानक ! गले में टायर बांधा और….. ; घर से भागने वाले युवक-युवती के साथ अमानवीयता ; Video वायरल

Maharashtra | पुलिस विभाग में एसीपी होने का झांसा देकर मॉडल की सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ना