Cruise Drug Case | भानुशाली, गोसावी केवल गवाह; हम पर लगे आरोप बेवुनियाद ; NCB की सफाई 

Cruise Drug Case | mumbai-cruise-rave-party-bhanushali-gosavi-only-witnesses-allegations-are-baseless News in hindi

मुंबई (Mumbai News) : राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) दवारा लगाए गए आरोपों की वजह से पिछले तीन दिनों से चर्चा में रहे  कार्डेलिया क्रूज की ड्रग्ज पार्टी (Cruise Drug Case) पर एनसीबी (NCB) की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है।  वही एनसीबी ने दावा किया है कि सभी कार्रवाई कानून के तहत की गई है।  यह दावा एनसीबी के उपमहासंचालक ज्ञानेश्वर सिंह (Dnyaneshwar Singh) ने किया है।  लेकिन इसे लेकर खड़े किये जा रहे सवाल का  जवाब देने से वे बचते नज़र आये।  भाजपा (BJP) के पदाधिकारी मनीष भानुशाली (Manish Bhanushali) व किरण गोसावी (Kiran Gosavi) का अन्य लोगों की तरह गवाह होने का दावा एनसीबी (Cruise Drug Case) ने किया है।

राष्ट्रवादी के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) दवारा लगाए गए आरोपों के बाद एनसीबी ने बुधवार की शाम  को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।  इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभागीय संचालक समीर वानखेड़े (Departmental Director Sameer Wankhede) भी उपस्थित थे।  इस मौके पर ज्ञानेश्वर सिंह (Dnyaneshwar Singh) ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की गई है।  छापे के वक़्त आर्यन खान (Aryan Khan) के पास ड्रग मिला था।  इसलिए हम पर लगाए गए सारे आरोप बेवुनियाद है।  इस मामले में मनीष भानुशाली से जानकारी मिली थी। उनके साथ किरण गोसावी, प्रभाकर साईल, ऑब्रे गोझेम, आदिल उस्मानी, वी वायगणकर, अर्पणा राणे, प्रकाश बहादुर, सोएब फैज व मुझिम्मल इब्राहिम स्वतंत्र गवाह है।  इनका एनसीबी (NCB) से कोई संबंध नहीं है।
क्रूज पर की गई कार्रवाई के वक़्त भानुशाली एक अधिकारी की तरह आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) को पकड़े हुए सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और वीडियो में नज़र में आ रहा है।  मुखबिर और गवाह को यह अधिकार है क्या ? यह सवाल पूछने पर एनसीबी के अधिकारियो ने बिना कोई जवाब दिए प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर दिया।
इस मामले में संदिग्धों के पास नज़र आ रहे मनीष भानुशाली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज किया है।  उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी पार्टी का कोई पद नहीं है।  मुझे क्रूज पर ड्रग पार्टी (Cruise Drug Party) होने की जानकारी मिली थी।  यह जानकारी मैंने एनसीबी अधिकारियों को दी।  इसके अलावा मेरा कोई संबंध  नहीं है.

 

 

Pune | आज से हड़पसर-मोरगांव पीएमटी बस सेवा शुरू

You may have missed