Cruise Drug Case | क्रूज ड्रग्ज पार्टी की कार्रवाई में नया ट्विस्ट, नवाब मलिक का बड़ा धमाका 

मुंबई (Mumbai News) : Cruise Drug Case | राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।  शनिवार को एनआईसीबी (NICB) ने  CISF से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जाने वाली क्रूज (Cruise Drug Case) पर छापा मारा था।  इस कार्रवाई में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे सहित कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।  एनआईसीबी की इस कार्रवाई के संदर्भ में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो दिखाकर बड़ा खुलासा किया है।

शुरुआत में नवाब मलिक ने कहा कि 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर रेड मारकर एक मेगास्टार के बेटे को गिरफ्तार किया गया।  इस कार्रवाई का वीडियो ANI ने रिलीज किया है। इस वीडियो में उसे  गिरफ्तार कर ले जाते हुए दिखाया जा रहा है।
यह कहते हुए नवाब मलिक ने कहा कि जो वीडियो जारी हुआ है उसमे एक गंजा व्यक्ति आर्यन खान (Aryan Khan) को ले जाता दिख रहा है।  इसी व्यक्ति के साथ आर्यन खान की एक सेल्फी भी है।  दिल्ली (Delhi) के अधिकारी से मिली जानकारी  के अनुसार एनसीबी (NCB) ने कहा है कि यह व्यक्ति हमारा नहीं है।

 

इसके बाद मलिक ने एक और धमाका किया।  उन्होंने कहा कि अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) का भी एक वीडियो  ANI ने रिलीज किया है।  इसमें लाल शर्ट  पहना व्यक्ति नज़र आ रहा है।  यह दोनों फीड  ANI ने रिलीज किया है।  इस पहले वीडियो में के पी गोसावी (K P Gosavi) नाम का व्यक्ति है जबकि दूसरे में मनीष भानुशाली (Manish Bhanushali) है।
यह बताते हुए मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति भाजपा (BJP) का है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah), देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), जे पी नड्डा (JP Nadda) और आशीष शेलार (Ashish Shelar) के साथ इस व्यक्ति का फोटो है।  इसे लेकर मलिक के कई सवाल खड़े किये है।  उन्हें कहा है कि  एनसीबी यह साबित करे कि एनसीबी और भाजपा का क्या संबंध है ?
यह बताये कि के पी गोसावी का एनसीबी (NCB) के साथ क्या संबंध है ? अगर ये एनसीबी का अधिकारी नहीं है तो दो हाई प्रोफाइल आरोपियों को ले जाने का काम कैसे किया ? प्राइवेट लोगों को हायर करने का अधिकार एनसीबी के पास है क्या?  मलिक ने बताया कि गोसावी और भानुशाली का प्रोफाइल लॉक हो गया है।

 

 

Pune Anti Corruption | 70 हजार रिश्वत मांगने के जुर्म में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सहित एक व्यक्ति पर FIR