Paytm और Google Pay जैसे मोबाईल वॉलेट इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स 31 अगस्त तक करा लें ‘ये’ काम, नहीं तो बर्बाद ना हो जाए आपके पैसे

–  देश में लगभग 50 करोड़ लोग कर रहे हैं दर्जनों मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल

समाचार ऑनलाइन- अगर आप मनी ट्रांजेक्शन के लिए किसी मोबाईल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, नहीं तो आपको ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन में अच्छी-खासी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने कस्टमर्स की केवाईसी (KYC) पूरी करने के कड़े निर्देश दिए हैं, इसलिए वॉलेट कंपनियों को अब 31 अगस्त यह कार्य पूरा करना होगा. अगर आज्ञा का पालन नहीं किया जाता है तो KYC वॉलेट के कई फीचर्स काम नहीं करेंगे. नतीजतन आपको परेशानी खेलनी पड़ सकती है.

देश में हैं दर्जनों मोबाइल वॉलेट; 50 करोड़ से अधिक कस्टमर
बता दें कि फिलहाल देश में लगभग 50 करोड़ लोगों द्वारा दर्जनों मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिनमें Paytm, फोनपे, गूगलपे, भीम, फोनपे, गूगलपे, मोबिक्विक, एचडीएफसी पेजैप, फ्रीचार्ज, योनो एसबीआई, अमेजन पे, सिटी मास्टर पास, आईसीआईसीआई पॉकेट्स, जियो मनी, ओला मनी, वोडाफोन एम-पैसा, एमस्वाइप आदि प्रमुख हैं. इनमें से सर्वाधिक Paytm के लगभग 35 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं.

ऐसे करे KYC
पहले आपको बता दें कि KYC होता क्या है? इसका इंग्लिश में फुल फॉर्म है Know Your Customer. और हिंदी में कहा जाए तो अपने कस्टमर को पहचनाने. इसके अंतर्गत कस्टमर की पूरी जानकारी हासिल की जाती है.

अब KYC करने के लिए आपको पहले अपने मोबाईल वॉलेट के KYC के ऑप्शन पर जाना होगा. पश्चात् रिजर्व बैंक आपको KYC के मानी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होंगे, जिनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जमा कराना होगा.

इसके बाद जो भी जानकारी आपने जमा कराई है उसके verification के लिए आपको वही डाक्यूमेंट्स  लेकर पास के KYC सेंटर पर जाना होगा, अगर आप नही जा सकते तो मोबाइल वॉलेट कंपनी का कोई एजेंट आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए पते पर आकर डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा.