Deccan Pune Crime News | दोस्त से बात नहीं करने पर युवक का अपहरण कर मारपीट; पैसों के विवाद में डेक्कन परिसर में दिनदहाड़े हुई घटना

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Deccan Pune Crime News | पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त से बात नहीं करने पर एक युवक का अपहरण कर उस पर कोयता से हमला गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना सामने आई है. (Deccan Pune Crime News)
इस मामले में सिद्धार्थ अशोक बचाटे (उम्र २3, नि. किरकटवाडी) ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने ज्योतिरादित्य गिते (उम्र 3६, नि. मोंजरी व उसके ६ से ७ साथियों पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना २3 जुलाई की शाम साढ़े छह से रात साढ़े 9 बजे के बीच डेक्कन पीएमटी बस स्टॉप से वानवडी के संविधान चौक के बीच हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता के दोस्त रवि वाघमारे को आरोपी ज्योतिरा गिते ने पैसे दिए थे. वह पैसा समय पर वापस नहीं करने की वजह से गिते ने वाघमारे को फोन करने के लिए कहा था. शिकायतकर्ता ने रवि वाघमारे से बात नहीं की. इसका गुस्सा मन में रखकर गिते व उसके साथियों ने शिकायतकर्ता से मारपीट की. सफेद रंग की कार में जबरन बिठाकर वानवडी के संविधान चौक लेकर गए.
वहां कोयता से शिकायतकर्ता के सिर, पीठ, हाथ पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता ने उपचार कराने के बाद डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस उपनिरीक्षक अजीत कुमार पाटिल मामले की जांच कर रहे है.
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार