मसाला फिल्मों की परिभाषा बदल गई है : भूमि

 

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने अब तक के करियर में ऐसी फिल्में की है, जिनकी विषय सामग्री अच्छी रही है। भूमि का कहना है कि वह समझदारी के साथ बनने वाली मसाला फिल्मों का हिस्सा बनने की उम्मीद करती हैं।

भूमि ने साल 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में काम किया।

क्या उन्होंने कभी बिना दिमाग या सिर-पैर वाली मसाला फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, लेकिन मैंने निश्चित रूप से दिमाग या थोड़ी सी समझ के साथ बनने वाली मसाला फिल्मों में काम करने के बारे में जरूर सोचा है। मुझे लगता है कि ‘सांड की आंख’ और ‘पति पत्नी और वो’ इसी तरह की फिल्में हैं। मसाला फिल्मों की परिभाषा बदल गई है..अब लोग यही देखना चाहते हैं।”

आने वाले समय में भूमि, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आएंगी।

visit : punesamachar.com