दिल्ली : रोडशो के दौरान केजरीवाल पर पंफलेट फेंके गए

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक रोडशो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंफलेट फेंके गए। पंफलेट में मौजूदा विधायक को हटाने के बारे में सवाल पूछा गया था। पंफलेट में केजरीवाल से हिंदी में सवाल किया गया था, “मिश्रा ने इस सीट के लिए आपको कितने रुपये दिए?”

आम आदमी पार्टी (आप) ने द्वारका सीट पर लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री के स्थान पर पूर्व कांग्रेस नेता विनय कुमार मिश्रा को टिकट दे दिया है। विनय कांग्रेस से निलंबित महाबल मिश्रा के बेटे हैं।

टिकट नहीं मिलने पर शास्त्री कांग्रेस में चले गए और इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर वह चुनाव लड़ रहे हैं।

शास्त्री ने 2015 के चुनाव में आप की टिकट पर 59.08 वोट पाकर भारी जीत दर्ज की थी।

पंफलेट में लिखा था, “द्वारका की जनता पूछती है कि मिश्रा ने कितने रुपये दिए थे? केजरीवाल वापस जाओ।”

हिंदी में एक अन्य पंफलेट में लिखा था, “द्वारका ने फैसला कर लिया है कि मिश्रा की जमानत तक जब्त हो जाएगी।”

केजरीवाल दिल्ली में रोडशो कर रहे हैं और सोमवार को उन्होंने पालम और द्वारका में रोडशो किया।

दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को मतगणना होगी।