दिल्ली हिंसा : HC से बोली पुलिस केस दर्ज करने का अभी सही समय नहीं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार हिंसा हो रही है। जिसमें मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच गयी है। जबकि अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बीच दिल्ली हिंसा मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह हेट स्पीच देने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अभी सही समय नहीं है। सही वक्त आने पर एफआईआर दर्ज होगी।

आगे उन्होंने कहा कि अभी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान हालात को काबू करने और शांति बहाल करने पर है। साथ ही उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अब तक 48 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल ने मामले की सुनवाई 4 हफ्तों के लिए टाल दिया। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्तों में मांगा जवाब। अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।